कंजका वाले काले चने/vibsk-43

0
564

कंजका वाले काले चने/vibsk-43

सामग्री :-

  सामग्री : मात्रा
1. काले चने : 100 ग्राम (रात भर भिगो कर रखे हुए)
2. ज़ीरा छोटा : 1 ½ छोटा चम्मच
3. अमचूर पाउडर : 1 ½ छोटा चम्मच
4. भुना जीरा पाउडर : 1 ½ छोटा चम्मच
5. लाल मिर्च पाउडर : स्वादानुसार
6. धनिया पाउडर : 2 छोटा  चम्मच
7. नमक : स्वादानुसार
8. तेल : 1 बड़ा चम्मच

 

विधिः

  1. प्रेशर कुकर को, भीगे चनों में नमक और पानी डाल कर आँच पर रखें |
  2. 1 सीटी के बाद,धीमी आँच पर 8-10 मिनट और उबालें।
  3. काले चने उबल चुके हैं। छान कर एक तरफ़ रख लें।
  4. कड़ाही में तेल गरम करें। ज़ीरा डालकर भूनें। आँच को धीमा कर लें।
  5. धनिया पाउडर डाल कर चलायें।
  6. उबले हुए काले चने डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  7. अब अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, भुना ज़ीरा पाउडर और नमक डालें (ध्यान रखें की चनों को उबालते समय भी नमक डाला था इसलिए नमक हिसाब से डालें)। अच्छी तरह मिलायें
  8. आँच को मद्धम कर 4-5 मिनट तक पकायें।
  9. ज़ीरा वाले काले चने तैयार हैं। आँच पर से उतार लें।

अष्टमी के पावन अवसर पर ज़ीरा वाले काले चने, हल्वा-पूरी के साथ कंजका थाली में परोसें।

Watch Video Here:

Recipe Step By Step With Pics:

Step-1

1. प्रेशर कुकर को, भीगे चनों में नमक और पानी डाल कर आँच पर रखें |

Step-2

2. सीटी के बाद,धीमी आँच पर 8-10 मिनट और उबालें।

Step-3

3. काले चने उबल चुके हैं। छान कर एक तरफ़ रख लें।

Step-4

4. कड़ाही में तेल गरम करें। ज़ीरा डालकर भूनें। आँच को धीमा कर लें।

Step-5

5. धनिया पाउडर डाल कर चलायें।

Step-6

6. उबले हुए काले चने डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Step-7

7. अब अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, भुना ज़ीरा पाउडर और नमक डालें (ध्यान रखें की चनों को उबालते समय भी नमक डाला था इसलिए नमक हिसाब से डालें)। अच्छी तरह मिलायें

Step-8

8. आँच को मद्धम कर 4-5 मिनट तक पकायें।

Step-9

 9. ज़ीरा वाले काले चने तैयार हैं। आँच पर से उतार लें।

अष्टमी के पावन अवसर पर ज़ीरा वाले काले चने, हल्वा-पूरी के साथ कंजका थाली में परोसें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here