राजस्थानी लाल मिर्च-लहसुन की चटनी/vibsk-27

0
234

 राजस्थानी लाल मिर्चलहसुन की चटनी/vibsk27

सामग्री :-

सामग्री   मात्रा
1 साबुत लाल मिर्च : 15 -16
2 लहसुन : 4 (बड़ी कलियाँ)
3 नमक : स्वादानुसार

 

लाल मिर्च लहसुन की चटनी बनाने की विधिः

  1. साबुत लाल मिर्च को मोटा-मोटा काट लें ।
  2. लहसुन की कलियों को भी मोटा-मोटा काट लें ।
  3. फिर स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से कूट लें ।
  4. राजस्थानी लाल मिर्च-लहसुन की चटनी तैयार है ।

भुनी मूँगफली/मोमोस/पराँठों/दोपहर और रात के खाने के साथ ये चटनी परोसें। 

Watch video here:

Recipe Step By Step With Pics:

STEP-1

1. साबुत लाल मिर्च को मोटा-मोटा काट लें ।

STEP-2

2. लहसुन की कलियों को भी मोटा-मोटा काट लें ।

STEP-3

3. फिर स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से कूट लें ।

STEP-4

4. राजस्थानी लाल मिर्च-लहसुन की चटनी तैयार है ।

भुनी मूँगफली/मोमोस/पराँठों/दोपहर और रात के खाने के साथ ये चटनी परोसें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here